Neelam Giri On Relationship With Amaal Malik: नीलम गिरी भोजपुरी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि काफी लंबे समय तक उन्होंने सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में भी कमाल दिखाया। लेकिन अब शो में उनका सफर खत्म हो चुका है और 2 महीने में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई बार नीलम गिरी को बिग बॉस के घर में अमाल मलिक के साथ में फ्लर्ट करते हुए देखा गया। नीलम ने अमाल मलिक जैसे करोड़पति सिंगर से शादी करने की भी ख्वाहिश जाहिर की थी।
अमाल संग अपने रिश्ते पर बोलीं नीलम
लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में नीलम ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ में बातचीत के दौरान अपने और अमाल के लव एंगल पर चुप्पी तोड़ दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीलम ने बात करते हुए कहा कि “मेरा तो फन था ही। लेकिन अमाल मलिक इतना लकी नहीं है कि उसके नसीब में मैं रहूं।”
नीलम गिरी ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “ऐसा वह सोचेगा तो वह उसकी गलतफहमी होगी और उसको इतना लकी मुझे बनाना भी नहीं है। मस्ती मजाक वाली बात अलग है। वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। हम बाहर मिलेंगे तो मैं ऐसे ही रहूंगी जैसे मैं उसके साथ घर में रही।”
अपनी ही बातों से पलटी नीलम
नीलम ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि वह अमाल जैसे लड़कों से शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उनके पास पैसा और फेम दोनों है। वह एक अच्छे परिवार से आते हैं। दरअसल शो से बाहर आने के बाद ही नीलम अपनी बातों से पलट गई।
Read More: Vijay Deverakonda ने भरी महफ़िल में Rashmika Mandanna को किया KISS, Video Viral
क्या गुरुर में हैं नीलम?
दरअसल आपको बता दें कि जिस तरीके से नीलम गिरी ने अमाल के लिए बातें कहीं उससे पता चलता है कि वह थोड़ा इस समय गुरुर में हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वह शो में दिखाने के लिए अमाल मलिक के साथ में फ्लर्ट कर रही थी।