Tamannaah Bhatia On Weight Loss: तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने पिछले वक्त अपना वजन बहुत ज्यादा कम कर लिया है। उनका ट्रांसफार्मेशन देख कर हर कोई हैरान है और कुछ लोगों का तो यह भी कहना है की तमन्ना भाटिया ने ओजेम्पिक से अपना वजन घटाया है।
हाल ही में Harper’s Bazaar India के साथ में तमन्ना भाटिया ने बात किया और बताया कि किस तरीके से उन्होंने अपना इतना वजन घटाया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र से ही वह कैमरे के सामने कम कर रही है।
लेकिन जब तमन्ना भाटिया 20 साल की थी तो उनका बॉडी टाइप बहुत ही ज्यादा स्लेंडर था। लेकिन आज जो तमन्ना भाटिया की बॉडी है वह उनके लिए बिल्कुल भी न्यू नहीं है। कोविड के वक्त तमन्ना भाटिया ने अपने वजन को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की थी।
एक महिला होने के तौर पर बॉडी हर टाइम बदलती रहती है। हर एक 5 साल में हम एक महिला की बॉडी को अलग तरीके से देख रहे होते हैं। तमन्ना भाटिया ने इस पर बात करते हुए बताया कि “20 की उम्र में जो वजन में खुद के ऊपर देखी थी वह कोविड में रखना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।”
तमन्ना भाटिया ने आगे बात करते हुए कहा कि “मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की। मुझे चावल, दाल और रोटी बहुत पसंद है। सब कुछ हेल्दी खाने के बावजूद भी मैं कमरे के सामने काम करती थी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब मेरा पेट बाहर आने लग गया था और मैं लोगों के सामने घबराने लग गई थी।”
तमन्ना ने आगे बात करते हुए बताया कि “जो भी महिलाएं इन्फ्लेमेशन से गुजरती है उनको मैं बता दूं कि यह स्ट्रगल रियल है। उनकी बॉडी लगातार बदल रही होती है। मैं अभी 30s में हूं। लेकिन मेरे कर्व्स कहीं पर नहीं जा रहे हैं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि “मेरे हिप और वेस्ट कहीं पर नहीं जा रही है। मैं सिंधी परिवार से आता हूं और मेरा बोन स्ट्रक्चर भी कुछ ऐसा ही बना हुआ है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि आप लोगों ने मुझे कभी भी कोई ग्लोबल ब्यूटी स्टैंडर्ड मीट करते हुए देखा होगा।”
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि मैं एक इंडियन हूं और हमारी बॉडी में कर्व्स होना हमारे लिए एक गव की बात होती है। मुझे ऐसा लगता है कि समय आ चुका है कि मैं अपने कर्व्स को एम्ब्रेस करूं।