Maithili Thakur: मशहूर फोल्क सिंगर मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई। सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने बीजेपी की अलीनगर सीट से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर के लिए यह पल बहुत ही ज्यादा खास था।
लोगों के प्यार और सपोर्ट ने मैथिली ठाकुर को जनता की सेवा करने का मौका दिया। हालांकि मैथिली ठाकुर ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है। लेकिन मैथिली को यह जीत हासिल हुई जिसके लिए वह बहुत ही ज्यादा खुश नजर आई।
परिवार रखता है सिंगिंग से ताल्लुक
वैसे तो मैथिली ठाकुर बचपन से ही सिंगिंग का शौक रखती है। उनकी आवाज में हर किसी को दीवाना बना दिया। मैथिली ठाकुर का पूरा परिवार संगीत से ही ताल्लुक रखता है और उनके माता-पिता भी सिंगिंग में अपना करियर पहले बना चुके हैं।
लेकिन अब आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर के दोनों भाई भी अब प्रोफेशनल सिंगर बन चुके हैं। दोनों ही संगीत में अपना करियर बनाने की होड़ में लगे हैं। परिवार से मिली हुई इस विरासत को मैथिली ठाकुर ने टीवी पर भी लेकर जाने की कोशिश की थी।
टीवी रियलिटी शोज में नहीं जीत पाई
लेकिन आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर टीवी पर अपने इस विरासत को ले जाने में सक्सेसफुल नहीं हो पाई। उन्होंने दो सिंगिंग रियलिटी शोज इंडियन आइडल जूनियर और राइजिंग स्टार सीजन 1 में हिस्सा लिया था। लेकिन वह इस शो को जीत नहीं पाई और उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी।
रियलिटी शो जीता
साल 2016 में मैथिली ठाकुर ‘आई जीनियस सिंगिंग स्टार’ कंपटीशन में पहुंची थी जिसको उन्होंने जीत भी लिया था। साथ ही जगराते में भी उन्होंने गाना गाया हुआ है। यहीं से उन्होंने खूब सफलता प्राप्त की।
सिंगिंग ही नहीं राजनीति में भी पाई प्रसिद्धि
लेकिन अभी के वक्त में मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। उनके यूट्यूब पर म्यूजिक एल्बम्स खूब पसंद की जाती हैं। मैथिली का हर एक वीडियो मिलियन के व्यूज में जाता है। लेकिन अब सिंगिंग के साथ-साथ वह राजनीति में भी धूम मचाने जा रही है।