How To Start Incense Stick Making Business: भारत के अंदर अगरबत्ती का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए किया जाता है। अगरबत्ती आपसे ही नहीं बल्कि सदियों से इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है। इसी के चलते 12 महीने इसका बाजार कभी भी मंदी में नहीं चलता।
इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसको आप बहुत ही कम निवेश के साथ में शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने के बिजनेस से आप एक बेहतरीन कमाई कर सकते हैं और इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी इस बारे में देंगे।
अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने से पहले रिसर्च करें (Do Proper Market Research)
अगर हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उससे पहले मार्केट की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। कौन सा प्रोडक्ट कितने का बिक रहा है और किसी प्रोडक्ट की कितने डिमांड है यह जानना बहुत जरूरी है। आपको यह जानना होगा कि आपके इलाके में अगरबत्ती की डिमांड कितनी है और लोग किस तरीके के अगरबत्ती खरीदना पसंद करते हैं। साथ ही और कौन सी ब्रांड मार्केट में मौजूद है और उनके रेट भी पता करने होंगे।
अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल (Raw Material Required)
अब बात आती है मार्केट रिसर्च के बाद अगरबत्ती कैसे बनाई जाएगी और उसके लिए आपको कि कच्चे माल की आवश्यकता होगी। हमने आपको नीचे पूरी लिस्ट दे दी है जो सामान आपको लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएगा।
- चारकोल पाउडर (Charcoal Powder)
- जिगैट पाउडर (Jigat Powder)
- बांस की तीलियाँ (Bamboo Sticks)
- खुशबूदार तेल (Perfume/Fragrance Oil)
- व्हाइट पाउडर (White Chips Powder)
अगरबत्ती बनाने की मशीन (Incense Stick Making Machine)
वैसे तो आप अगरबत्ती हाथ से भी बना सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा बना रहे हैं तो आप मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हमने आपको लिस्ट दे दी है कि मशीन कौन-कौन सी होगी और उनकी रेट क्या होगी?
- मैनुअल मशीन – कीमत ₹15,000 से शुरू
- सेमी-ऑटोमैटिक मशीन – ₹35,000 से ₹60,000 तक
- फुली ऑटोमैटिक मशीन – ₹70,000 से ₹1,50,000 तक
अगर आपको फुली ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि एक दिन में 100 किलो तक अगरबत्तियां बनाई जा सकती हैं।
अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया (Incense Stick Making Process)
अब बात आती है कि अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया क्या होती है तो हमने आपको नीचे पॉइंट्स में दे दिया है कि क्या इसका प्रोसेस है।
- पहले तो आपको चारकोल और जिगैट पाउडर को पानी के साथ में मिलाकर पेस्ट बना लेना है।
- इस पेस्ट को मशीन में डालना है और मशीन से बस की तीलियों पर पेस्ट चढ़कर अगरबत्ती बनती चली जाएंगी।
- इसके बाद में इनका एक से दो दिन तक धूप में सुखाना है।
- जब आपकी अगरबत्तियां सूख जाती है तो इसमें खुशबू डाली जाती है।
- फिर अगरबत्तियों की पैकिंग कर दी जाती है।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत (License & Registration Required)
अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कोई खास लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि अगर बड़े बिस्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो हमने नीचे आपको पॉइंट में बता दिया है कि किन लाइसेंस की आपको जरूरत होगी।
- GST रजिस्ट्रेशन
- Udyam रजिस्ट्रेशन (MSME)
- ट्रेड लाइसेंस
Read more: How to Start Papad Manufacturing Business? | पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
निवेश कितना लगेगा? (How Much Investment Required?)
अब बात आती है निवेश की कि अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप कितना इन्वेस्ट करेंगे तब जाकर आपका बिजनेस शुरू होगा। नीचे हमें आपको विस्तार से बताया है कि आप को इस बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करना होगा।
छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए ₹10,000 तक का कच्चा माल, सेमी ऑटोमेटिक मशीन 35000 रुपए तक किया जाएगी। पैकिंग की चीजें ₹5000 तक की आ जाएगी। इस हिसाब से 50,000 से लेकर 70,000 रुपए तक में आपका निवेश होगा।
हालांकि अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तकरीबन ₹1 लाख से ₹2 लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है।
मुनाफा और कमाई (Profit and Income)
सबसे बड़ी बात आती है कि अपने बिजनेस शुरू भी कर लिया लेकिन मुनाफा और कमाई कितनी होगी। तो हमने नीचे आपको विस्तार से बता दिया है की अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में आप लागत के हिसाब से कितनी कमाई कर पाएंगे।
- मान लीजिए कि आपकी अगरबत्ती की लागत ₹0.30 से ₹0.50 प्रति पीस आती है। लेकिन बाजार के अंदर यह ₹1 से लेकर ₹2 प्रति पीस बिक जाती है।
- इस हिसाब से अगर आप रोज 50 किलो अगरबत्तियां बनाकर बेच देते हैं तो ₹50 प्रति किलो का आपको फायदा हो जाएगा।
- इस हिसाब से अगर महीने का मुनाफा कैलकुलेट किया जाए तो आप तकरीबन 75,000 तक कमा लेंगे।
- भले ही आपकी कमाई शुरुआत में कम होगी लेकिन जैसे-जैसे मार्केट में आपका प्रोडक्ट बिकने लगेगा वैसे-वैसे कमाई और भी ज्यादा बढ़ती चली जाएगी।
Read More: How to Start Cotton Wicks Making Business? | कॉटन बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगरबत्ती की ब्रांडिंग और मार्केटिंग (Branding and Marketing)
किसी भी बिजनेस के लिए ब्रांडिंग और मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है और अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस में भी इस स्ट्रेटजी को अपनाते हैं तो आपका बिजनेस तेजी से ग्रो करेगा। नीचे हमने आपको पॉइंट्स में समझा दिया है कि आपको किस तरीके से काम करना है।
- सबसे पहले तो आपको अपने प्रोडक्ट का नाम और लोगो बनाना होगा।
- इसके बाद लोकल किराना दुकानों से लेकर पूजा सामग्री वाली दुकानों में सैंपल भी देकर आना होगा।
- सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए भी आर्डर ले सकते हैं।
- अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
- मंदिरों से लेकर धार्मिक आयोजनों में भी प्रमोशन किया जा सकता है।
घर से अगरबत्ती बिजनेस शुरू करें (Start from Home)
एक महिला के तौर पर अगर आप घर में बैठी हुई है या फिर जॉब नहीं कर पा रही है तो आप घर से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी आराम से शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा कमरा या फिर आप छत पर भी इसको आराम से कर सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है और आप इसको कम लागत के साथ में आराम से शुरू कर सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती है और ना ही इसमें भारी भरकम मशीनों की आवश्यकता होती है। अगर आप अपने बिजनेस में अच्छी तरीके से मार्केटिंग और स्ट्रेटजी अपनाते हैं तो कुछ ही महीनों में आपकी कमाई बढ़िया होने लग जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
अगरबत्ती बनाने के लिए कौन-कौन सा कच्चा माल चाहिए होगा?
चारकोल पाउडर, जिगैट पाउडर, बांस की तीलियाँ, खुशबूदार तेल और कभी-कभी व्हाइट पाउडर भी चाहिए होता है।
क्या यह बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं?
हां, आप इसको छोटे स्तर पर घर से ही शुरू आराम से कर सकते हैं।
क्या अगरबत्ती बनाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है?
अगर आप छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। लेकिन बड़े स्तर पर GST, MSME और ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।
1 दिन में कितनी अगरबत्तियां बन सकती हैं?
अगर आपके पास में ऑटोमेटिक मशीन है तो आप 50 से 100 किलो रोज अगरबत्तियां बना सकते हैं।
क्या अगरबत्ती का बिजनेस से लाभदायक है?
जी हां, अगर आप बढ़िया मार्केटिंग और क्वालिटी को बनाकर रखते हैं तो यह बिजनेस आपको जरूर लाभ देगा।