How To Start Kajal Making Business? | काजल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Kajal Making Business: अभी के समय पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं और इसका बाजार भी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में छोटा बिजनेस करने के लिए काफी सारे फायदे माने जाते हैं। काजल भी ब्यूटी का ही हिस्सा है। जो हर उम्र की महिला और पुरुष अप्लाई करते हैं।

इसीलिए अगर आप भी घर बैठे कोई छोटा बिजनेस और अच्छी कमाई वाला बिजनेस से शुरू करना चाहते हैं तो काजल का बिजनेस आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काजल बनाने के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents

काजल बनाने का बिजनेस क्यों फायदेमंद है (Why Kajal Making Business is Profitable)

काजल एक ऐसा प्रोडक्ट माना जाता है जो ज्यादा मेकअप न करने वाले इंसान भी इस्तेमाल करते हैं। मार्केट के अंदर इसकी मांग हर वक्त रहती है। शादी और त्योहारों में तो ज्यादातर लोग मेकअप अप्लाई करते ही हैं लेकिन काजल एक ऐसा प्रोडक्ट है जो रोजमर्रा के जीवन में भी लोग इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए छोटे निवेश के साथ में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और आपके बड़े पैमाने पर इसका फायदा मिलेगा। जहां हम नीचे आपको काजल के बिजनेस के फायदे भी बता रहे हैं।

  1. इस बिजनेस को कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।
  2. यह ज्यादा जगह नहीं घेरता है।
  3. इस बिजनेस में रिटर्न भी बहुत जल्दी मिल जाता है।
  4. मार्केट में इसकी हमेशा डिमांड बनी रहती है।

काजल बनाने के लिए जरूरी चीजें (Things Required to Make Kajal)

अब बताती है कि काजल बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है तो हमने आपको नीचे पूरी लिस्ट दे दी है।

  • कोलार (Kohl) पाउडर या एक्टिव चारकोल
  • नारियल तेल या बादाम का तेल
  • घी या वासलीन
  • एंटीसेप्टिक ड्रॉप्स (Optional)

काजल बनाने के लिए जरूरी टूल्स (Equipment Required to Make Kajal)

यहां हम आपको काजल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बता रहे हैं और इसकी लिस्ट भी नीचे दे दी है।

  • छोटे बर्तन और चम्मच
  • मिक्सिंग बाउल
  • छोटे कंटेनर या ट्यूब पैकिंग के लिए
  • फिल्टर और स्पैचुला

काजल बनाने की प्रोसेस (Process of Making Kajal)

अब बात आती है कि काजल कैसे बनाया जाएगा तो हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पुरी रेसिपी इसकी बता दी है। लेकिन आपको इसमें सफाई और सेफ्टी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा।

  1. सबसे पहले तो आपको कोलार पाउडर को अच्छे से छान लेना है।
  2. फिर उसमें नारियल तेल या बादाम तेल मिलाना है।
  3. अब इसके अंदर थोड़ी घी या वासलीन डालकर अच्छे से मिक्स करना है।
  4. मिश्रण को अच्छी तरह पीसकर स्मूद पेस्ट बना लेना है।
  5. इसको छोटे कंटेनर या ट्यूब में भरकर सेट होने के लिए छोड़ देना है।
  6. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका काजल पूरी तरीके से हाइजीनिक हो और साफ सफाई का भी ध्यान रखें।

काजल के लिए पैकेजिंग और ब्रांडिंग (Packaging and Branding for Kajal)

अभी के समय में मार्केट में अच्छे पैकेजिंग वाले प्रोडक्ट बहुत ज्यादा लोगों को आकर्षित करते हैं और उसको लोग खरीदना भी पसंद करते हैं। इसी की वजह से पैकेजिंग का आपको ध्यान रखना है।

  1. छोटे और सैफ के साथ आकर्षक कंटेनर में आपके काजल को भरें।
  2. ब्रांड का नाम और लोगों भी डिजाइन करवाएं।
  3. पैकेज पर मेकिंग डेट और एक्सपायरी डेट भी जरूर लिखवाएं।
  4. सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करना भी बहुत जरूरी है।
  5. अच्छी पैकेजिंग भी करें जिससे कि आपका काजल को मार्केट में जगह मिल सके।

Read More: How to Start Pen Manufacturing Business? | पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

काजल बेचने के तरीके (Ways to Sell Kajal)

  1. अपने शहर की ब्यूटी शॉप या फिर किराना स्टोर से लेकर मेडिकल स्टोर पर काजल आप बेच सकते हैं।
  2. अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट या फिर मीशो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट करके अपना प्रोडक्ट काजल बेचा जा सकता है।
  3. खुद की वेबसाइट खोलकर होम डिलीवरी के माध्यम से भी आप कस्टमर तक पहुंच सकते हैं और उनको डिलीवर कर सकते हैं।
  4. ब्यूटी पार्लर और सलून में भी काजल की आवश्यकता होती है तो वहां पर भी आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Read More: Rajasthan SI Vacancy 2025 Last Date: राजस्थान एसआई भर्ती आवेदन के लिए आज है आखिरी मौका, ऐसे करें फटाफट अप्लाई

काजल बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing for Kajal Business)

  1. आप चाहे कोई भी बिजनेस कर रहे हो लेकिन आपको मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है जिससे कि आपका बिजनेस बढ़ेगा।
  2. सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो भी शेयर करते रहना चाहिए।
  3. ब्यूटी ब्लॉगर्स और इन्फ्लुएंसर से प्रमोशन करवाया जा सकता है।
  4. त्यौहार या फिर शादियों की सीजन में डिस्काउंट ऑफर दे सकते हैं।
  5. लोकल इवेंट या फिर मेले में स्टॉल लगाया जा सकता है।

काजल बिजनेस की संभावित कमाई (Potential Earnings of Kajal Business)

आमतौर पर देखा जाए तो काजल की कीमत ₹50 से लेकर ₹300 तक होती है। इसीलिए अगर आप 100 से 200 काजल रोजाना बेच देते हो तो महीने का अच्छा खासा मुनाफा निकाल सकते हो।

अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो 100 काजल आपने एक दिन में प्रति पीस 100 रुपए के बेचे 10,000 रुपया आप दिन का कमा लेंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने का 3 लाख का टर्नओवर कर सकते हैं। शुरुआत में आपको यह अमाउंट कम लग सकता है लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता चला जाएगा।

काजल बिजनेस शुरू करने के लिए टिप्स (Tips to Start Kajal Business)

  1. सबसे पहले तो आपको हाइजीन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है।
  2. अच्छे क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल करना है।
  3. प्रोडक्ट की पैकेजिंग को आकर्षक और साफ सुथरा बनाना है।
  4. मार्केट रिसर्च करें और इसकी सही कीमत को तय करें।
  5. सोशल मीडिया और लोकल मार्केट में भी बिजनेस का प्रमोशन करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप अच्छी स्ट्रेटजी और अच्छे से मेहनत के साथ में इस काजल बनाने की बिजनेस को शुरू करते हैं तो कम निवेश में घर से ही आप आराम से अच्छा खासा मुनाफा कर लेंगे। सही क्वालिटी और हाइजीन के अलावा मार्केटिंग से भी आपका बिजनेस और ज्यादा तरक्की करने लगेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

काजल बनाने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होगी?

नहीं, आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं और इसमें 5000 से लेकर 10,000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।

काजल बनाने में कितना वक्त लगता है?

1 बैच काजल बनाने में तकरीबन 30 से 45 मिनट लग जाते हैं।

क्या काजल में हानिकारक कैमिकल इस्तेमाल होते हैं।

नहीं, अगर आप घर पर ही हाइजीनिक तरीके से काजल बनाते हैं तो किसी भी केमिकल का खतरा नहीं होता है।

काजल के लिए कौन सा तेल अच्छा माना जाता है।

काजल बनाने के लिए नारियल तेल या फिर बादाम तेल सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है।

काजल को ऑनलाइन कैसे बेच सकते हैं?

Amazon, Flipkart, Meesho या Instagram/Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट करके आराम से सेलिंग कर सकते हैं।

मेरा नाम राज किरण बिश्नोई है। मैं एक राइटर और ब्लॉगर हूँ। इस समय मैं वेबसाइट न्यूज़ विस्टा पर अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मैं यही कोशिश करता हूँ कि जितनी जल्दी और सटीक हो सके लोगों तक जानकारी पहुँचाऊँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment