How To Start Mombatti Making Business: एक जमाना था जब काफी सारी जगह पर ज्यादा लाइट नहीं आया करती थी तो लोग मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते थे जिससे कि उनके घरों में रोशनी हो। लेकिन आज के वक्त में रोशनी से ज्यादा मोमबत्तियों का इस्तेमाल सजावट के लिए होता है। साथ ही पूजा पाठ और खुशबू के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसी के लिए मोमबत्ती का कोई भी परफेक्ट महीना नहीं होता है और इसीलिए आप इसका बिजनेस भी बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं। आप एक छोटा बिजनेस से भी अच्छा खासा मुनाफा निकाल सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं।
बिजनेस की शुरुआत समझिए (Understand the Business)
आप जब भी कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको सबसे पहले उस बिजनेस के बारे में समझना होता है। यहां हम मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो यह एक घरेलू उद्योग है। आप इसको घर बैठे भी आराम से शुरू कर सकते हैं। बहुत ही कम लागत में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुशबूदार मामबत्तियां या फिर क्रिएटिव डिजाइन बनाते हैं तो यह और भी ज्यादा बढ़िया होगा।
बाज़ार की मांग और टारगेट कस्टमर (Market Demand and Target Customers)
लेकिन जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको सबसे पहले बाजार में होने वाली मांग और टारगेट कस्टमर को भी देखना होता है। वैसे तो मामबत्तियां पूरे साल ही बाजार के अंदर डिमांड में बनी रहती हैं। लेकिन दिवाली या फिर शादियों से लेकर पूजा पाठ, जन्मदिन या फिर होटल जैसे प्रोफेशनल जगह पर इनका इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हमने आपको टारगेट कस्टमर भी बताए हैं।
- पूजा-सामग्री की दुकानों वाले
- गिफ्ट शॉप्स
- ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर
- ऑनलाइन कस्टमर (Amazon, Flipkart, Meesho)
मोमबत्ती बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Raw Materials for Candle Making)
अब सबसे जरूरी बात आती है की मोमबत्ती कैसे बनाई जाएगी और इसके लिए ज़रूरी सामग्री क्या होगी। हमने आपको नीचे लिस्ट दे दी है कि इसके लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।
- पैराफिन वैक्स (Paraffin Wax)
- कॉटन विक्स (Cotton Wicks)
- डाई या रंग (Color/Dyes)
- खुशबू वाले एसेंस (Fragrance Oils)
- मोल्ड्स या साँचे (Moulds)
- बर्तन और चम्मच – वैक्स को पिघलाने और मिक्स करने के लिए
मशीन और उपकरण (Machines and Equipment)
अब बात आती है की मोमबत्ती बनाने के लिए मशीन और उपकरण कौन-कौन से लगेंगे। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आप खुद हाथ से भी इसको बना सकते हैं। लेकिन जब मैन्युफैक्चरिंग ज्यादा हो तो आप मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हमने आपको इसके लिए जरूरी मशीनों की भी लिस्ट दे दी है।
- वैक्स मेल्टिंग मशीन
- मोल्डिंग मशीन
- कूलिंग ट्रे
- पैकिंग मशीन
बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया (Steps to Start the Business)
अब बात आती है की मोमबत्ती तो बन जाएगी लेकिन बिजनेस कैसे शुरू करेंगे तो हमने आपको नीचे विस्तार से एक-एक पॉइंट में समझाया है कि आप इस बिजनेस को किस तरीके से शुरू कर सकते हैं।
प्लान तैयार करें (Make a Business Plan)
बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक प्लान तैयार करना होगा। आपको यह तय करना होगा कि आप सबसे पहले कितनी मामबत्तियां बनाना शुरू करेंगे, किस टाइप की मामबत्तियां बनाएंगे जैसे सिंपल या फिर अरोमा वाली।
ट्रेनिंग लें (Get Some Training)
अगर आपको मोमबत्ती बनाना समझ में नहीं आ रहा है तो आप इसके लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। 5 से 7 दिन की मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग होती है। इसको आप एमएसएमई या फिर यूट्यूब वीडियो के जरिए भी ले सकते हैं।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराएं (License and Registration)
जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की तो जरूरत पड़ती ही है। मोमबत्ती बनाने की बिजनेस में भी आपको इसके आवश्यकता होगी और नीचे हमने आपको लिस्ट दे दी है कि आपको किन लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
- Udyam Registration (MSME)
- GST नंबर (अगर ऑनलाइन या थोक में बेच रहे हैं)
- ट्रेड लाइसेंस
कच्चा माल और उपकरण खरीदें (Buy Raw Material and Equipment)
अब बात आती है की मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल और उपकरण कहां से खरीदेंगे। तो आपको बता दें कि आप अपने शहर की होलसेल मार्केट या फिर ऑनलाइन इंडियामार्ट से भी इसका सामान खरीद सकते हैं।
प्रोडक्शन शुरू करें (Start Making Candles)
जब आपके पास में सब सामान आ जाए तो आप इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। पहले तो आपको वैक्स को पिघलाकर उसमें रंग और खुशबू मिलकर उसको सांचे में डालना है। फिर उनको ठंडा होने देना है। तैयार कैंडल्स को पैक करके उनको बेच देना है।
लागत और मुनाफा (Investment and Profit)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें लागत और मुनाफा जरूर देखा जाता है। हम आपको मोमबत्ती बनाने की बिजनेस की लागत और मुनाफे के बारे में विस्तार से आपको नीचे बता रहे हैं।
Read More: How to Start Cotton Wicks Making Business? | कॉटन बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगर लागत की बात करें तो आपका कच्चा माल ₹5,000 से ₹10,000 में आ जाएगा। उपकरण ₹10,000 से ₹15,000 में आ जाएंगे। पैकिंग का खर्चा ₹2,000 तक का आ जाएगा। इस हिसाब से आपकी इस बिजनेस में कुल लागत ₹20,000 से ₹30,000 तक आ जाएगी।
बात करते हैं मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में होने वाले मुनाफे की तो आप अगर एक मोमबत्ती और ₹3 से ₹5 में बना रहे हैं। बाजार में वही मोमबत्ती ₹15 से लेकर ₹50 की बिक रही है। तो आपको 200% तक का मुनाफा हो जाएगा।
Read more: How to Start Papad Manufacturing Business? | पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मार्केटिंग और बिक्री (Marketing and Selling)
अब बात करते हैं मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में मार्केटिंग और बिक्री की। अगर आप ऑफलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं तो पूजा सामग्री की दुकानों से संपर्क कर सकते हैं। आसपास की गिफ्ट शॉप या फिर डेकोरेशन स्टोर्स से भी संपर्क किया जा सकता है। जो शादी और इवेंट प्लान करते हैं उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप ऑनलाइन तौर पर अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो Amazon, Flipkart पर Seller अकाउंट बनाया जा सकता है। Instagram, Facebook पर बिजनेस पेज बनाकर भी बिक्री कर सकते हैं। WhatsApp ग्रुप में प्रचार किया जा सकता है। साथ ही Meesho जैसे ऐप पर भी बेचना शुरु किया जा सकता है।
यूनिक आइडिया अपनाएं (Adopt Unique Candle Ideas)
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस एक नया मुकाम हासिल करें तो आपको कुछ यूनिक आइडियाज अपने होंगे। नीचे हमने आपको कुछ ऐसे पॉइंट बताएं हैं जिसके जरिए आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा आगे बढ़ा सकते हैं।
- डेकोरेटिव मोमबत्तियाँ
- खुशबू वाली अरोमा कैंडल
- नाम या फोटो वाली पर्सनलाइज़्ड कैंडल
- धार्मिक त्योहारों के लिए थीम वाली कैंडल
सरकार की मदद और ट्रेनिंग (Government Help and Training)
अब बात आती है सरकारी स्कीम या लोन की तो जरूरी नहीं होता है कि बिजनेस शुरू करने के लिए हर बार किसी के पास में पैसा हो। इसीलिए ऐसे लोगों की सरकार मदद करती है और MSME स्कीम के तहत लोन देती है। इसके साथ कुछ राज्य सरकारी ऐसी है जो मुफ्त में ट्रेनिंग भी देती है। ज्यादा जानकारी के लिए DIC ऑफिस में जाकर पता करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कम निवेश और ज्यादा मुनाफे वाला व्यवसाय माना जाता है। लेकिन अगर आप इसको थोड़ी मेहनत और क्रिएटिविटी के साथ में करते हैं तो यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। इस बिजनेस को आप घर बैठे भी कर सकते हैं। बस आपको सही प्लानिंग और मार्केटिंग की जरूरत होगी।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मोमबत्ती बनाने की बिजनेस में कितनी लागत लगेगी?
मोमबत्ती बनाने की बिजनेस में तकरीबन ₹20,000 से ₹30,000 तक की लागत लग जाएगी।
क्या इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं?
हां, आप मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को घर से ही बहुत आराम से शुरू कर सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने में कितना वक्त लगता है?
1 बैच अगर आप मोमबत्ती का तैयार करेंगे तो इसमें आपको 1 से 2 घंटे लग जाएंगे। हालांकि वैक्स के ठंडा होने पर भी यह निर्भर करता है।
क्या खुशबू वाली मोमबत्ती बनाना थोड़ा सा कठिन है?
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है और आपको सिर्फ सही मात्रा में अरोमा ऑयल मिलाना होता है। यह सीखना बहुत ही आसान भी है।
किस तरीके की मामबत्तियां ज्यादा मांग में रहती हैं?
डेकोरेटिव और खुशबूदार मामबत्तियां मार्केट में ज्यादा डिमांड में रहती है।