How To Start Phenyl Making Business? | फिनाइल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Phenyl Making Business: अभी के वक्त में सफाई को लेकर काफी सारे लोग बहुत ध्यान रखते हैं। घर से लेकर ऑफिस, स्कूल और हॉस्पिटल जैसी जगहों पर भी सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। सफाई के लिए काफी सारे लोग फिनायल का इस्तेमाल करते हैं। इसी के चलते फिनायल का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और आगे चलकर बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं।

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ में एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिनायल मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिनायल का बिजनेस शुरू करने के लिए हर एक छोटी से बड़ी जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents

फिनाइल बिजनेस क्यों फायदेमंद है? (Why Phenyl Business is Profitable?)

फिनाइल एक ऐसी चीज है जो कि हर घर की जरूरत होती है क्योंकि यह सफाई में काम आता है। इसीलिए यह पूरे साल भर मांग में रहता है। यह रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है और बाजार के अंदर पहले से ही कई सारे ब्रांड मौजूद है। लेकिन लोकल स्तर पर बने हुए फिनायल की डिमांड बहुत ही ज्यादा रहती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि इसको आसानी से बना सकते हैं और मैन्युफैक्चरिंग भी काफी कम कॉस्ट में हो जाती है। मार्केट में यह अच्छी खासी कीमत पर बिकता है।

फिनाइल के प्रकार (Types of Phenyl)

अब बात कर लेते हैं कि फिनायल के कितने प्रकार होते हैं तो आपको बता दें कि इसके दो प्रकार होते हैं।

  1. व्हाइट फिनाइल (White Phenyl) जो घर, स्कूल, ऑफिस और हॉस्पिटल जैसी जगहों पर फ्लोर क्लीनिंग के लिए उपयोग में आता है।
  2. ब्लैक फिनाइल (Black Phenyl) जो गार्डन, ड्रेनेज और पब्लिक एरिया की सफाई के लिए इस्तेमाल होता है।

फिनाइल बनाने में लगने वाला कच्चा माल (Raw Materials for Phenyl Making)

अब बात कर लेते हैं कि फिनाइल बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। तो आपको बता दें कि इसमें जो कच्चा माल चाहिए होता है वह आसानी से लोकल मार्केट या फिर केमिकल सप्लायर से मिल जाता है। इसकी लिस्ट हमने नीचे आपको दे दी है।

  • पाइन ऑयल (Pine Oil)
  • कैस्टिक सोडा (Caustic Soda)
  • कैस्टर ऑयल (Castor Oil)
  • इमल्सीफायर (Emulsifier)
  • कलर (Color)
  • परफ्यूम (Perfume/Fragrance)
  • डिस्टिल्ड वॉटर (Distilled Water)
  • पैकिंग के लिए प्लास्टिक की बोतलें और कैप्स

Read More: How To Start Gajak Making Business? | गजक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फिनाइल बनाने की प्रोसेस (Phenyl Making Process)

अब बात कर लेते हैं कि फिनाइल बनाने का प्रोसेस क्या होता है। तो हमने नीचे आपको इसकी पूरी प्रक्रिया दे दी है और थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद में इसको आप आसानी से बना सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी को एक साफ कंटेनर में गर्म कर लेना है।
  2. इसमें कैस्टिक सोडा और कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।
  3. इसके अंदर पाइन ऑयल और इमल्सीफायर डालकर मिलाना है।
  4. अगर आप चाहे तो खुशबू और कलर भी डाला जा सकता है।
  5. इसको अच्छे से मिला देने के बाद में कुछ देर तक स्टोर करना है।
  6. अब फिनायल की पैकिंग करनी है।

फिनाइल बिजनेस में लगने वाला उपकरण (Equipment Required for Phenyl Business)

  • मिक्सिंग मशीन या स्टिरर
  • स्टोरेज टैंक
  • मेजरिंग कैन
  • फिल्टरिंग मशीन
  • पैकिंग मशीन
  • प्लास्टिक बोतलें और कैप्स

फिनाइल बनाने का खर्च और मुनाफा (Cost and Profit in Phenyl Business)

अब बात कर लेते हैं कि फिनायल के बिजनेस में कितना खर्चा और मुनाफा हो सकता है। तो आपको बता दें कि अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आपका खर्चा 50,000 से 1 लाख रुपये तक आ सकता है। उदाहरण के लिए अगर देखे तो 1 लीटर फिनाइल बनाने में अगर आपकी लागत 15 से 20 रुपए होती है। लेकिन मार्केट में आप इसको 40 से 60 रुपए में बेच देते हैं। तो आपको आराम से 50% तक का प्रॉफिट हो जाएगा।

फिनाइल बिजनेस का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration for Phenyl Business)

अब बात करेंगे कि फिनाइल बनाने की बिजनेस में आपको किन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। इसकी लिस्ट भी हमने आपको नीचे दे दी है।

  1. MSME रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration)
  2. ट्रेड लाइसेंस (Trade License)
  3. GST नंबर
  4. ब्रांड नाम और ट्रेडमार्क
  5. अगर बड़े स्तर पर करना है तो BIS सर्टिफिकेशन भी लिया जा सकता है।

Read More: How To Start Tulsi Mala Making Business? | तुलसी माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फिनाइल की पैकेजिंग और ब्रांडिंग (Packaging and Branding of Phenyl)

अब बात करते हैं कि फिनायल की पैकेजिंग और ब्रांडिंग कैसे करनी है। तो आपको बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी उसकी पैकिंग और ब्रांडिंग पर निर्भर करती है। इसको हमेशा मजबूत और लीक प्रूफ बोतलों में ही पैक करना चाहिए। साथ ही लेबल पर प्रोडक्ट का नाम, मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट, प्राइस और कंपनी डिटेल्स जरूर लिखना चाहिए।

फिनाइल का मार्केट और बिक्री (Market and Sales of Phenyl)

यहां पर हम आपको फिनायल की मार्केटिंग और बिक्री करने के लिए नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं।

  • लोकल किराना स्टोर और जनरल स्टोर
  • सुपरमार्केट और होलसेल मार्केट
  • हॉस्पिटल, स्कूल और ऑफिस
  • अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
  • खुद का डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क

फिनाइल बिजनेस शुरू करने के लिए टिप्स (Tips to Start Phenyl Business)

यहां हम आपको फाइनल बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ खास टिप्स दे रहे हैं।

  1. छोटे स्तर से शुरुआत करके आगे चलकर बड़ा स्तर चुन सकते हैं।
  2. हमेशा अच्छी क्वालिटी का रॉ मटेरियल इस्तेमाल करें।
  3. मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर खास ध्यान देना चाहिए।
  4. ग्राहकों से फीडबैक लेकर प्रोडक्ट में सुधार करते रहना चाहिए।
  5. प्रोडक्ट की खुशबू और पैकेजिंग अच्छी बनाएं।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

फिनाइल बनाने का बिजनेस कितने पैसे से शुरू कर सकते है?

यह बिजनेस छोटे स्तर पर 50,000 रुपये से भी शुरू कर सकते है।

क्या फिनाइल बनाने के लिए कोई खास ट्रेनिंग की जरूरत है?

नहीं, यह एक आसान प्रोसेस होता है, लेकिन बेसिक नॉलेज या ट्रेनिंग लेने से बेहतर प्रोडक्ट बनता है।

फिनाइल बनाने में सबसे जरूरी केमिकल कौन सा है?

फिनाइल बनाने में पाइन ऑयल सबसे ज़रूरी होता है।

क्या फिनाइल बिजनेस से अच्छा मुनाफा होता है?

जी हां, इसमें 50% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होता है।

क्या फिनाइल को ऑनलाइन भी बेचा जा सकता है?

जी हां, आप Amazon, Flipkart जैसी साइट्स पर इसे लिस्ट करके बेच सकते हैं।

मेरा नाम राज किरण बिश्नोई है। मैं एक राइटर और ब्लॉगर हूँ। इस समय मैं वेबसाइट न्यूज़ विस्टा पर अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मैं यही कोशिश करता हूँ कि जितनी जल्दी और सटीक हो सके लोगों तक जानकारी पहुँचाऊँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment