How To Start Self Stick Mirror Business? | सेल्फ स्टिक मिरर बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Self Stick Mirror Business: अभी के वक्त में हर कोई अपने घर को सुंदर बनाने की कोशिश करता है और उसकी डेकोरेशन भी करता है। सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि ऑफिस और रेस्टोरेंट से लेकर ब्यूटी पार्लर को भी लोग स्टाइलिश बनाना चाहते हैं। जिसके लिए लोग कई तरीके की डेकोरेशन की चीजें खरीदते हैं। जिसमें सेल्फ स्टिक मिरर भी शामिल है। बता दे कि इसकी खासियत यही है कि आसान इंस्टॉलेशन और खूबसूरत डिजाइन के साथ में ये आता है। मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।

इसीलिए अगर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ में कोई अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस से शुरू करना चाहते हैं तो सेल्फी स्टिक मिरर का बिजनेस काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको इस बिजनेस की पूरी नॉलेज के बारे में बताने वाले हैं कि आपको किस तरीके से यह बिजनेस शुरू करना है और किन बातों का ध्यान रखना है।

सेल्फ स्टिक मिरर क्या है? (What is Self Stick Mirror?)

अब सबसे पहले बात आती है कि आखिरकार सेल्फ स्टिक मिरर होता क्या है? तो मैं आपको बता दूं कि यह एक सजावटी शीशा होता है जिसको चिपकाने के लिए किसी अलग से नेल या फिर स्क्रू की जरूरत नहीं होती है। इस शीशे की पीठ पर पहले से ही स्टिकर होता है जिसको आसानी से आप किसी भी दीवार, दरवाजे या फिर फर्नीचर पर आप चिपका सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेल्फ स्टिक शीशे अलग-अलग शेप्स में जैसे कि गोल, चौकोर, हेक्सागोनल, फ्लॉवर पैटर्न और डिजाइनर पैटर्न में भी मिल जाते हैं। यह बहुत हल्का होता है और इसी के चलते आसानी से इंस्टॉल और रिमूव भी हो जाता है।

सेल्फ स्टिक मिरर बिजनेस क्यों शुरू करें? (Why Start Self Stick Mirror Business?)

अब लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि आखिरकार सेल्फी स्टिक मिरर का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए। हम आपको नीचे कुछ ऐसे पॉइंट्स बता रहे हैं जिसके चलते यह बिजनेस करना लाभकारी हो सकता है।

  1. यह घर और ऑफिस डेकोरेशन का ट्रेंड बढ़ाता जा रहा है।
  2. अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इसकी जबरदस्त डिमांड बनी हुई है।
  3. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, Meesho पर इनकी जबरदस्त डिमांड है।
  4. इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसमें ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।
  5. छोटे पैमाने पर भी आप इसको शुरू कर सकते हैं।

सेल्फ स्टिक मिरर बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें (Requirements to Start Self Stick Mirror Business)

अब बात आती है कि सेल्फ स्टिक मिरर के बिजनेस में आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तो आपको बता दें कि कोई ज्यादा भारी भरकम निवेश या फिर मशीनों की जरूरत नहीं होगी। बस आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दे दी है।

  1. सबसे पहले अगर कच्चे माल की बात करें तो इसमें मिरर शीट, सेल्फ स्टिक टेप या डबल साइड गोंद, और डिज़ाइन कटिंग मशीन चाहिए होगी।
  2. अब बात कर लेते हैं स्पेस की तो आपको बता दें कि इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ 200 से 300 वर्ग फीट की जगह चाहिए होगी। इतने में आपका बिजनेस आराम से चल पड़ेगा।
  3. अब बात कर लेते हैं मशीन और टूल्स की तो आपको लेजर कटिंग मशीन चाहिए होगी जो तक़रीबन ₹80,000 से ₹1.5 लाख तक की कीमत में आएगी। सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे ग्लव्स, मास्क आदि चाहिए होंगे।
  4. अब बात कर लेते हैं पैकेजिंग की तो इसके लिए आपको बॉक्स, बबल रैप और थर्माकोल शीट्स जैसी चीज़ों की जरूरत पड़ेगी।

बिजनेस शुरू करने की लागत (Investment for Self Stick Mirror Business)

अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो तकरीबन 1 से 2 लाख रुपए की आपको इन्वेस्टमेंट लगानी होगी।

  1. जिसमे मशीन का खर्चा आपका ₹80,000 – ₹1,50,000 तक का पड़ जाएगा।
  2. कच्चा माल आपका ₹30,000 – ₹50,000 तक का आ जाएगा।
  3. पैकेजिंग और बाकी के खर्चे आपके ₹20,000 – ₹30,000 तक के हो जाएंगे।

सेल्फ स्टिक मिरर बनाने की प्रक्रिया (Self Stick Mirror Manufacturing Process)

  1. अब बात कर लेते हैं कि सेल्फ स्टिक मिरर कैसे बनाएंगे तो सबसे पहले आपको एक्रेलिक मिरर सीट को लेजर कटिंग मशीन से अलग-अलग डिजाइन में काट लेना है।
  2. इसके बाद में पीछे सेल्फी स्टिक टेप या फिर गोंद लगाना है।
  3. हालांकि डिजाइन को पैक करने से पहले उसकी क्वालिटी को चेक कर लेना है।
  4. इसके बाद में प्रोडक्ट को बबल रैप और बॉक्स में पैक कर देना है जिससे कि ट्रांसपोर्टेशन में आपके प्रोडक्ट को कोई भी नुकसान न पहुंचे।

Read More: How To Start Kajal Making Business? | काजल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

प्रॉफिट और कमाई (Profit and Earnings)

जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यही मन में ख्याल आता है कि आखिरकार इस बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा और कितनी कमाई होगी। तो आपको बता दें की सेल्फी स्टिक मिरर में कमाई काफी अच्छी होती है।

  1. मान लीजिए कि एक छोटा सेल्फी स्टिक मेरा जो 6 पीस का है वह मार्केट में ₹200 से लेकर ₹400 तक की कीमत पर बिकता है।
  2. एक छोटा सेल्फ स्टिक मिरर सेट (6 पीस) की मार्केट कीमत ₹200 से ₹400 तक होती है।
  3. लेकिन इसकी लागत तकरीबन ₹80 से ₹120 की आती है।
  4. इस हिसाब से आप एक सेट पर 40% से लेकर 60% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते हैं।
  5. अगर इस हिसाब से आप महीने में 500 सेट भी बेच देते हैं तो आसानी से ₹40,000 से ₹80,000 तक की कमाई कर लेंगे।

मार्केटिंग और सेल्स (Marketing and Sales)

  1. अब बात करते हैं कि हम सेल्फी स्टिक मिरर बना तो लेंगे लेकिन उनकी मार्केटिंग और सेल कैसे करेंगे। नीचे हमने आपको इसके भी सभी मेथड बता दिए हैं।
  2. बात कर लेते हैं ऑनलाइन सेलिंग की तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके आराम से सेल कर सकते हैं।
  3. सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी डिजाइन और वीडियो शेयर करके आप अच्छी खासी सेलिंग कर सकते हैं।
  4. अगर बात करें ऑफलाइन मार्केटिंग की टू होम डेकोरेशन शॉप्स से लेकर फर्नीचर शॉप्स और गिफ्ट शॉप्स पर आप अपने प्रोडक्ट को सप्लाई कर सकते हैं।

Read More: How to Start Wedding Planning Business? | वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

बिजनेस को बढ़ाने के तरीके (How to Grow the Business)

जब भी हम कोई बिजनेस करते हैं तो इसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है जिससे कि आपका बिजनेस और भी ज्यादा आगे बढ़ने लगेगा। इसके लिए आपको कुछ नए-नए तरीके अपनाने होंगे इसके लिए हमने नीचे आपको कुछ आईडिया दे दिए हैं।

  1. आप नए-नए डिजाइन और कस्टमाइजेशन की सुविधा दे सकते हैं। जैसे कस्टमर का नाम या फिर उनका पसंदीदा डिजाइन।
  2. बल्क ऑर्डर्स के लिए होलसेल रेट पर भी ऑफर किया जा सकता है।
  3. एक्सपोर्ट मार्केट को भी टारगेट करें यहां पर होम डेकोरेशन का बड़ा बाजार माना जाता है।

FAQs

क्या इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं?

हां, अगर आपके पास में पर्याप्त जगह है तो आप घर से भी इसको शुरू कर सकते हैं।

इसमें कम से कम निवेश कितना करना होगा?

इस बिजनेस में काम से कम आपको 1 से 2 लाख रुपए शुरुआती निवेश करना होगा।

इस बिजनेस में आपको कितना मुनाफा मिलेगा?

आपके प्रति सेट तकरीबन 40% से लेकर 60% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है।

क्या सेल्फी स्टिक मिरर ऑनलाइन बेच सकते हैं?

हां, Amazon, Flipkart और Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर आप इसको लिस्ट करके अच्छे से बेच सकते हैं।

इस बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं?

आप नए डिजाइन और सोशल मीडिया पर प्रमोशन के अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में भी प्रोडक्ट को बेचकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

मेरा नाम राज किरण बिश्नोई है। मैं एक राइटर और ब्लॉगर हूँ। इस समय मैं वेबसाइट न्यूज़ विस्टा पर अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मैं यही कोशिश करता हूँ कि जितनी जल्दी और सटीक हो सके लोगों तक जानकारी पहुँचाऊँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment