How To Start Tulsi Mala Making Business? | तुलसी माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Tulsi Mala Making Business: भारत के अंदर तुलसी को बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है। धार्मिक कार्यों में तो तुलसी की माला का काफी ज्यादा विशेष महत्व माना गया है। पूजा पाठ से लेकर मंत्र जाप में तुलसी की माला प्राचीन वक्त से काम आती गई है।

इसी के चलते अभी के वक्त में तुलसी की मांग काफी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है और इसीलिए अगर आप कोई मुनाफे वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो तुलसी की माला बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुलसी की माला बनाने के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। जहां हम आपको बताएंगे कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी है और आपको इसमें कितना प्रॉफिट से लेकर लागत लगाना होगा। इस बिजनेस के बारे में छोटी से बड़ी डिटेल इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

Table of Contents

तुलसी माला का महत्व (Importance of Tulsi Mala)

तुलसी की माला सिर्फ एक आभूषण नहीं होता है बल्कि इसका धार्मिक और आयुर्वेद में भी काफी ज्यादा महत्व माना गया है। हिंदू धर्म के अंदर यह भी कहा जाता है कि तुलसी पहले से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। मानसिक शांति प्राप्त होती है। तुलसी की माला को भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की उपासना में भी विशेष महत्व दिया जाता है। यही वजह है कि हर एक मंदिर और हर एक धार्मिक स्थल पर तुलसी की माला की मांग काफी ज्यादा रहती है।

Read More: How To Start Jaggery Powder Business? | गुड़ का पाउडर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

तुलसी माला बिजनेस क्यों करें? (Why Start Tulsi Mala Business)

अब बात आती है कि तुलसी की माला का बिजनेस क्यों करना चाहिए तो इसके हम मुख्य कारण आपको नीचे पॉइंट्स में बता रहे हैं।

  1. इसकी मांग हमेशा बनी रहती है क्योंकि धार्मिक कार्य कभी भी बंद नहीं होते हैं।
  2. इसको कम लागत में शुरू कर सकते हैं और घर से भी माला बना सकते हैं।
  3. मुनाफा भी अच्छा मिलता है क्योंकि तुलसी के बीज या लकड़ी से बनी हुई यह माला काफी सस्ते तरीके से तैयार की जा सकती है। मार्केट में भी अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
  4. इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर बेचा जा सकता है।

Read More: How To Start Gajak Making Business? | गजक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

तुलसी माला बनाने के लिए जरूरी सामान (Raw Materials for Tulsi Mala)

अब बात आती है कि तुलसी की माला बनाने के लिए किन सामानों की जरूरत होती है तो हमने इसकी भी लिस्ट आपको नीचे दे दी है।

  • तुलसी की लकड़ी या तुलसी के बीज
  • छेद करने के लिए छोटी ड्रिल मशीन या नुकीला औजार
  • धागा या नायलॉन थ्रेड
  • छोटी कैंची और पिन
  • माला गिनने के लिए काउंटर

तुलसी माला बनाने की प्रक्रिया (Tulsi Mala Making Process)

आप सबसे जरूरी बात आती है कि तुलसी की माला कैसे बनाई जाएगी तो इसकी प्रक्रिया भी हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता दी है।

  1. सबसे पहले तो आपको तुलसी की सूखी हुई लकड़ी या फिर तुलसी के बीज ले लेने हैं।
  2. इसके बाद में उनका छोटे-छोटे मनको के रूप में काट लेना है और अच्छी तरीके से सुख लेना है।
  3. मनकों में छेद करने के लिए ड्रिल मशीन या फिर नुकीले औजार का इस्तेमाल करना है।
  4. इन मनकों को धागों के अंदर पिरोना शुरू कर देना है।
  5. एक माला के अंदर आमतौर पर 108 मनके होते हैं। लेकिन अलग-अलग साइज की माला भी बना सकते हैं।
  6. लास्ट में माला को अच्छी तरीके से बांधकर पैक कर देना है।

तुलसी माला बिजनेस शुरू करने की लागत (Cost of Tulsi Mala Business)

अब सबसे जरूरी बात यह आती है कि अगर तुलसी की माला बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें कितनी लागत लगानी होगी। तो आपको बता दें कि यह आपके बिजनेस के स्तर पर निर्भर करता है।

जैसे आप अगर घर से या फिर छोटे स्तर पर ही काम शुरू करते हैं तो लगभग ₹5000 से लेकर ₹10000 तक का शुरुआती खर्च आ सकता है। इसके अंदर तुलसी की लकड़ी से लेकर धागा, औजार और पैकिंग की सामग्री आ जाती है।

लेकिन अगर आपको अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो उनके लिए आपको मशीन और मजदूरों के भी जरूरत होगी। इसमें आपकी लागत ₹50000 से लेकर ₹1,00,000 तक भी जा सकती है।

तुलसी माला कहां बेचें? (Where to Sell Tulsi Mala)

अब बता रही है कि तुलसी की मालाओं को कहां पर बेचा जा सकता है तो हमने नीचे आपको पॉइंट्स दे दिए हैं कि कहां-कहां पर उनकी सेल हो सकती है।

  • मंदिरों और पूजा सामग्री की दुकानों पर
  • ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट
  • थोक बाजारों में
  • अपने खुद के ई-कॉमर्स स्टोर या वेबसाइट पर
  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम

मुनाफा कितना होगा? (Profit in Tulsi Mala Business)

अब बात कर लेते हैं मुनाफे की क्योंकि जब भी हम किसी बिजनेस के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि इसमें कितना मुनाफा होगा। तो आपको बता दें कि एक तुलसी की माला बनाने में ₹15 से ₹20 की लागत लगेगी। वही मार्केट में आप इसको ₹50 से ₹100 तक आसानी से बेच सकते हैं। इस हिसाब से आपको ₹30 से ₹50 का मुनाफा आराम से हो सकता है। अगर आप रोज 50 माला बेच देते हैं तो महीने में ₹40000 से ₹50000 आराम से कमा लेंगे।

बिजनेस को बढ़ाने के तरीके (How to Grow Tulsi Mala Business)

अब बात आती है कि बिजनेस को कैसे बढ़ाया जा सकता है तो हमने नीचे आपको इसकी कुछ टिप्स दे दी है जो आपका बिजनेस में काफी मदद करेंगी।

  1. अच्छी पैकिंग और ब्रांडिंग करें।
  2. सोशल मीडिया पर अट्रैक्टिव फोटो और वीडियो डालें।
  3. ग्राहकों को कस्टमाइज्ड माला जैसे नाम लिखी हुई माला ऑफर कर सकते हैं।
  4. बड़े धार्मिक आयोजनों में थोक सप्लाई कर सकते हैं।
  5. रिटेलर और होलसेलर से कॉन्टैक्ट बनाएं।

सरकार की मदद और ट्रेनिंग (Government Support & Training)

अभी के वक्त में भारत सरकार द्वारा छोटे स्तर पर बिजनेस करने वाले लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके चलते MSME रजिस्ट्रेशन और मुद्रा लोन जैसी योजनाएं भी चल रही है। इसीलिए अगर आप तुलसी की माला बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप MSME के अंदर रजिस्टर होकर लोन और सब्सिडी का भी फायदा ले सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तुलसी की माला बनाने का बिजनेस धार्मिक महत्व की वजह से काफी ज्यादा चलने वाला होता है। इसको आप बहुत ही कम लागत के साथ में घर से भी शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस में बढ़ोतरी होगी वैसे-वैसे आप बड़े स्तर पर भी इसको ले जा सकते हैं। लेकिन अगर आप सही मार्केटिंग और पैकिंग के साथ में इस बिजनेस को करते हैं तो आप ऊंचाइयां छुएंगे।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तुलसी की माला का बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं?

हां, आप बहुत ही कम लागत में घर से तुलसी की माला बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

तुलसी की माला बनाने में कितना खर्चा जाता है?

अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो ₹5000 से लेकर ₹10000 तक का खर्चा काफी है।

एक तुलसी की माला बनाने में कितनी लागत और मुनाफा मिल सकता है?

उदाहरण के तौर पर देखे तो एक माला अगर आप 15 से 20 रुपए में तैयार करते हैं और 50 से ₹100 में बेच देते हैं तो आपको दोगुना या तीन गुना फायदा हो सकता है।

तुलसी की माला बेचने का सबसे अच्छा तरीका क्या होता है?

इसको आप मंदिरों से लेकर पूजा सामग्री की दुकानों, ऑनलाइन वेबसाइट और सोशल मीडिया पर आसानी से सेल कर सकते हैं।

क्या सरकार से इस बिजनेस के लिए सहायता मिल सकती है?

जी बिल्कुल, आप MSME रजिस्ट्रेशन या फिर मुद्रा लोन जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

मेरा नाम राज किरण बिश्नोई है। मैं एक राइटर और ब्लॉगर हूँ। इस समय मैं वेबसाइट न्यूज़ विस्टा पर अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मैं यही कोशिश करता हूँ कि जितनी जल्दी और सटीक हो सके लोगों तक जानकारी पहुँचाऊँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment