How to Start Wedding Planning Business: शादी में सिर्फ दो लोगों का मिलान नहीं होता है बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। अभी के वक्त में हर एक कपल यही चाहता है कि उनकी शादी बिल्कुल परफेक्ट और एक एकदम यादगार बने। इसीलिए वेडिंग प्लानर की डिमांड दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसीलिए अगर आपके दिमाग में भी बहुत क्रिएटिव आईडिया है और अच्छे ऑर्गेनाइजेशन स्केल है तो आप भी लोगों की शादियां खास बना सकते हैं और वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिस्तर में यही बताने वाले हैं की वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है। इसमें किन-किन चीजों की जरूरत होती है और इसको सफल बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस क्या है? (What is a Wedding Planning Business?)
वेडिंग प्लानिंग बिजनेस वह सेवा होती है जिसमें आप दूसरों की शादी को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए मेहनत करते हैं। इसमें हर एक पहलू की प्लानिंग और आर्गेनाइजेशन की जाती है। वेन्यू से लेकर कैटरिंग, डेकोरेशन से लेकर फोटोग्राफी और मेहमानों के लिए व्यवस्था से लेकर रिसेप्शन सब कुछ आपको ही करना होता है। एक तरह से देखा जाए तो आप लोगों की शादी करवाने में उनके परिवार की सहायता करते हैं।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें (Things Needed to Start a Wedding Planning Business)
अनुभव और स्किल्स (Experience and Skills)
वेडिंग प्लानिंग के लिए आपको बहुत ही क्रिएटिव और ऑर्गेनाइजेशन स्किल चाहिए होती है। इसी वजह से पहले किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी या फिर छोटे पैमाने पर दोस्तों और परिवार की शादी में काम करके अनुभव लिया जा सकता है।
बिज़नेस प्लान (Business Plan)
बिजनेस को सफल बनाने के लिए प्लानिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है। इसीलिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का नाम, टारगेट मार्केट, सेवाएं, बजट और मार्केटिंग स्ट्रेटजी को तय करना पड़ेगा।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration)
भारत के अंदर वेडिंग प्लानिंग बिजनेस के लिए किसी खास सरकारी लाइसेंस के बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन आपके पास में जीएसटी रजिस्ट्रेशन और छोटे बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। इससे आपका बिजनेस को वैध दिखने में और क्लाइंट्स को भरोसा करवाने में मदद मिलती है।
नेटवर्क और वेंडर्स (Network and Vendors)
अगर आप एक सफल वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो उसके लिए वेंडर्स के साथ में नेटवर्क होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। जैसे कि कैटरर, डेकोरेटर, फोटोग्राफर, म्यूज़िशियन, मेकअप आर्टिस्ट आदि। एक भरोसेमंद नेटवर्क होने से आप अपने क्लाइंट्स को हाई क्वालिटी सर्विस दे पाएंगे।
पोर्टफोलियो और ब्रांडिंग (Portfolio and Branding)
जो भी आप काम कर रहे हैं उसका पोर्टफोलियो बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है। जैसे फोटोस या वीडियो तो आप अपने क्लाइंट्स को टेस्टिमोनियल के रूप में दिखा सकते हैं। सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी आप अपने बिजनेस की ब्रांडिंग कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में आपके यहां से बहुत मदद मिलेगी।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस की सेवाएं (Services in a Wedding Planning Business)
वेडिंग प्लानर की सेवाएं बहुत ज्यादा व्यापक हो सकती है और इसमें हम आपको नीचे लिस्ट में बता दे रहे हैं।
- वेन्यू सेलेक्शन (Venue Selection) – शादी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट जगह चुननी होगी।
- डेकोरेशन और थीम (Decoration and Theme) – शादी का माहौल और थीम डिजाइन करना होगा।
- कैटरिंग (Catering) – खाने-पीने की व्यवस्था करनी होगी।
- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography and Videography) – यादगार पलों को कैद करना होगा।
- एंटरटेनमेंट और म्यूज़िक (Entertainment and Music) – सॉन्ग्स, डांस, लाइव म्यूज़िक आदि होना ज़रूरी है।
- गेस्ट मैनेजमेंट (Guest Management) – मेहमानों का स्वागत, होटल बुकिंग, ट्रांसपोर्टेशन भी ज़रूरी है।
- वेडिंग डायरी और शेड्यूल (Wedding Diary and Schedule) – पूरे इवेंट का टाइमलाइन और ऑर्गनाइजेशन भी करना होगा।
- आप अपने बिज़नेस की पैकेजेस इस तरह बना सकते हैं कि क्लाइंट अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से उसको चुन लेगा।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस शुरू करने के स्टेप्स (Steps to Start a Wedding Planning Business)
मार्केट रिसर्च करें (Do Market Research)
जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए मार्केट रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है। सबसे पहले तो आपको अपने शहर या फिर एरिया में वेडिंग प्लैनिंग सर्विसेज की डिमांड और प्राइस स्ट्रक्चर को देखना होगा। फिर आपको यह जानना होगा कि आपका प्रतिस्पर्धी क्या कर रहे हैं और आप उनसे क्या बेहतर कर सकते हैं।
बजट तय करें (Decide Your Budget)
जब भी आपको स्टार्टअप शुरू करते हैं तो आपको ऑफिस स्पेस, मार्केटिंग से लेकर वेंडर्स और कर्मचारियों का बजट भी तय करना पड़ता है। इसीलिए अगर आप छोटे पैमाने पर शुरू कर रहे हैं तो इसको घर से भी शुरू कर सकते हैं।
सही टीम बनाएं (Hire the Right Team)
अगर आपके पास में खुद का अनुभव है लेकिन कुछ काम जैसे फोटोग्राफी या कैटरिंग के लिए आपको एक्सपर्ट टीम की जरूरत पड़ती है। इसीलिए आपको भरोसेमंद टीम के साथ में ही काम करना चाहिए।
मार्केटिंग और प्रमोशन (Marketing and Promotion)
सोशल मीडिया से लेकर वेबसाइट या फिर लोकल एडवरटाइजिंग के जरिए आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। ग्राहकों के टेस्टिमोनियल और पहले प्रोजेक्ट की तस्वीरों को भी दिखाना ना भूले। इससे आपके ऊपर विश्वास बना रहेगा।
नेटवर्किंग और कोलैबोरेशन (Networking and Collaboration)
होटल्स, कैटरिंग सर्विसेज़, डेकोरेशन कंपनियों और फोटोग्राफर्स के साथ आपको कांटेक्ट बनाए रखने हैं। ऐसा करने पर आपको रेफरल और नए क्लाइंट्स मिल सकते हैं।
क्लाइंट सर्विस (Client Service)
क्लाइंट की जरूरत को भी आपको समझना होगा और उनकी पसंद के अनुसार ही सर्विस देनी पड़ेगी। अगर एक क्लाइंट खुश हो जाता है तो वह आपके लिए नए क्लाइंट्स जरूर भेजेगा।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस की चुनौतियां (Challenges in Wedding Planning Business)
इसीलिए वेडिंग प्लानिंग का काम इतना ज्यादा आसान नहीं होता है और कई बार क्लाइंट की जरूरत अचानक से बदल जाती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि उनका बजट कम हो सकता है या फिर वेंडर समय पर काम नहीं कर सकते हैं। इसीलिए आपको धैर्य और फ्लैक्सिबिलिटी के अलावा क्रिएटिविटी के साथ में भी काम करना होगा।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस की कमाई (Earnings in Wedding Planning Business)
अगर आप अच्छे से वेडिंग प्लानिंग का काम करते हैं तो आपकी कमाई बहुत ही अच्छी हो सकती है। अगर आप शुरुआत में छोटी इवेंट्स के लिए ₹20000 से लेकर ₹50000 तक का चार्ज लेते हैं तो धीरे-धीरे आपके ऊपर लोगों का भरोसा बन जाएगा। आपका अनुभव और पोर्टफोलियो भी बढ़ने लगेगा। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी फीस भी बढ़ती चली जाएगी और आप एक लाख तक भी फीस ले सकते हैं।
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस के लिए टिप्स (Tips for Wedding Planning Business)
- आपको अपने काम का पोर्टफोलियो लगातार अपडेट करते रहना चाहिए।
- सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए और नए ट्रेंड के अनुसार ही कंटेंट भी शेयर करना चाहिए।
- ग्राहक की पसंद और बजट का भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
- ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट का भी बहुत ध्यान रखना चाहिए।
- हर एक शादी को यादगार बनाने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए।
Read More: Gaurav Khanna: मार्केटिंग मैनेजर की जॉब छोड़ बना एक्टर, अब बिग बॉस 19 में मचा रहे धमाल
निष्कर्ष (Conclusion)
इसीलिए अगर आपको भी वेडिंग प्लानिंग में दिलचस्पी है और सही प्लानिंग के साथ में आप अपने इस बिजनेस को बढ़ाते हैं तो आप भी इसमें आगे जा सकते हैं। यह न केवल एक क्रिएटिव कैरियर हो सकता है बल्कि इससे आपकी कमाई भी काफी बेहतरीन हो सकती है।
FAQs