How To Start Gajak Making Business? | गजक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Gajak Making Business: गजक एक ऐसी मिठाई है जिसको लोग सदियों से खाते आ रहे हैं और सर्दियों में तो यह इतनी ज्यादा बिकती है कि बनाने वालों की तो जमकर कमाई होती होगी। इसको तिल और गुड़ से बनाया जाता है और स्वाद के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी अच्छी मानी जाती है।

इसीलिए अगर आप खुद का छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो गजक बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गजक का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और कैसे इसका विस्तार किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Read More: How To Start A Detergent Powder Making Business? | डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

गजक बिजनेस की मांग (Demand for Gajak Business)

गजक का बिजनेस वैसे तो सर्दियों में ही ज्यादा डिमांड में रहता है। लेकिन त्योहार और शादियों के मौके पर भी इसकी मांग काफी हो जाती है। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में भी लोग स्वादिष्ट और शुद्ध गजक खरीदना पसंद करते हैं। अगर गजक में क्वालिटी होगी तो इसका बिजनेस लगातार बढ़ता चला जाएगा।

गजक बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Materials Required for Gajak Making)

अब बात आ जाती है की गजब तो बनाएंगे लेकिन उसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी तो इसकी लिस्ट भी हमने आपको नीचे दे दी है।

  • तिल (Sesame Seeds)
  • गुड़ (Jaggery)
  • देशी घी (Desi Ghee)
  • नारियल (Coconut) [Optional]
  • अन्य फ्लेवर जैसे ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)

गजक बनाने की विधि (How to Make Gajak)

अब बात कर लेते हैं कि गजक को बनाएंगे कैसे तो इसके लिए भी हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

  1. सबसे पहले तो आपको गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेने हैं और उसको धीमी आंच पर पिघलाकर हल्का गाढ़ा कर लेना है।
  2. जब गुड़ का मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा तो उसके अंदर तिल मिलना है और उसको अच्छे से फेंट देना है।
  3. तैयार मिश्रण को घी लगी हुई थाली में डाल देना है और बेलन से फैलाकर सेट करना है।
  4. जब गजक सेट हो जाएगी तो उसके बाद टुकड़ों में काट देना है और सुंदर सी पैकिंग कर देनी है। जिससे कि ग्राहक खरीदने में रखें।

गजक बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश (Investment for Gajak Business)

अब बात आती है की गजक के बिजनेस में कितना निवेश किया जाएगा तो आपको बता दें कि अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आपके लिए आसान होगा और निवेश इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप घर से शुरू कर रहे हैं या फिर फैक्ट्री में काम खोल रहे हैं।

अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आप घर से शुरू करते हैं तो तकरीबन ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का निवेश आपको करना होगा। इसके अंदर रो मटेरियल से लेकर छोटे उपकरण और मैं पैकिंग मैटेरियल भी शामिल हो जाएगा।

लेकिन आप बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो निवेश 2 से 5 लाख तक होगा। इसके अंदर मशीनों से लेकर स्टाफ और गोदाम की लागत भी जुड़ जाएगी।

Read More: How To Start Self Stick Mirror Business? | सेल्फ स्टिक मिरर बिजनेस कैसे शुरू करें?

फायदे और नुकसान (Pros and Cons of Gajak Business)

अब हम यहां पर बात कर लेते हैं कि गजक बिजनेस के फायदे और नुकसान क्या क्या है तो हमने दोनों ही आपको नीचे अच्छे से बिस्तर में बता दिए हैं।

फायदे की बात करें तो इसमें निवेश कम लगता है और सर्दियों में मांग बहुत ज्यादा होती है। स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और इसीलिए लोकप्रिय भी है।

लेकिन गजक बनाने के बिजनेस के नुकसान की बात करें तो मौसम के हिसाब से यह है सीजनल बिजनेस है। प्रोडक्ट खराब हो सकता है तो इसीलिए सही स्टोरेज और पैकेजिंग की जरूरत होगी।

सफलता के टिप्स (Tips for Success)

अगर आप चाहते हैं कि आप बिजनेस में सफल हो तो हमने आपको नीचे कुछ ऐसी टिप्स दी है जिसके चलते आप अच्छा खासा बिजनेस कर पाएंगे.

  1. हमेशा क्वालिटी की गजक बनाएं।
  2. पैकिंग आकर्षक होनी चाहिए और साफ सुथरी भी होनी चाहिए।
  3. सोशल मीडिया पर आप अपने ब्रैंड को प्रमोट कर सकते हैं।
  4. नए फ्लेवर और डिजाइन से ग्राहकों को आकर्षित किया जा सकता है।
  5. bulk ऑर्डर के लिए नेटवर्क बनाए जा सकते हैं।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

गजक बनाने की बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए होगी?

गजक बनाने के बिजनेस के लिए छोटे स्तर पर घर के रसोई में भी शुरू कर सकते हैं। बड़े स्तर के लिए 200 से 300 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी।

गजक बनाने के लिए कितनी मशीनों की जरूरत होगी?

शुरुआत में तो आप सिर्फ बेलन, खली और मिक्सिंग टूल से ही गजक बना सकते हैं। लेकिन बड़े स्तर पर कर रहे हैं तो ऑटोमेटेड मशीन चाहिए होगी।

गजक का बिजनेस साल भर चलता है या फिर सिर्फ सर्दियों में चलता है?

वैसे तो सर्दियों में ही ज्यादा गजक की बिक्री होती है। लेकिन शादी और त्योहार पर इसकी साल भर मांग रहती है।

गजक बेचने का सबसे अच्छा तरीका क्या होता है?

आप आसपास की मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दोनों पर ही गजक बेच सकते हैं।

क्या गजब का बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं?

हां, कम निवेश में आप घर से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सही मार्केटिंग करनी होगी।

मेरा नाम राज किरण बिश्नोई है। मैं एक राइटर और ब्लॉगर हूँ। इस समय मैं वेबसाइट न्यूज़ विस्टा पर अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मैं यही कोशिश करता हूँ कि जितनी जल्दी और सटीक हो सके लोगों तक जानकारी पहुँचाऊँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment