Skill India ITI Result 2025 Out: NCVT ITI 2ND ईयर एग्जाम 2025 का रिजल्ट आ चुका है। Skill India Digital Hub (SIDH) द्वारा रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। जिन भी बच्चों ने एग्जाम दिया था वह अपनी मार्कशीट PDF आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए सिर्फ आपको वहां पर रोल नंबर डालना होगा।
Where to Check ITI Result 2025
ITI Result 2025 को चेक करने के लिए आपको किसी भी दूसरी वेबसाइट पर जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सीधा आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर लेना है।
Steps to Download Skill India ITI Result 2025 PDF
- सबसे पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां होम पेज पर जाकर NCVT ITI Result 2025 लिंक पर क्लिक करना है।
- यहां पर अपना रोल नंबर और बाकी के डिटेल्स को भर देना है।
- फिर सबमिट कर देने के बाद में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- रिजल्ट की पीडीएफ को आप डाउनलोड करके अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
NCVT ITI Result 2025 Revaluation Process
हालांकि जिन भी बच्चों ने एग्जाम दिया है और उनको ऐसा लगता है कि रिजल्ट उनका गलत आया है। तो वो री इवेलुएशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईटीआई इंस्टिट्यूट के जरिए फॉर्म भरना पड़ेगा और फीस भी सबमिट करनी होगी। हालांकि जब नया रिजल्ट आएगा तो बाद में वह NCVT MIS पोर्टल पर आ जाएगा।
Popular NCVT ITI Trades
NCVT पूरे भारत में 130 से ज्यादा ट्रेड्स ऑफर करता है। इनमें से कुछ सबसे ज्यादा डिमांड वाले भी हैं जो हमने नीचे आपको बता दिए हैं। इनकी अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक की हो सकती है।
- Electrician
- Fitter
- Turner
- Machinist
- Welder
- Computer Operator & Programming Assistant (COPA)
- Dress Making
- Fashion Design & Technology
- Health Sanitary Inspector
- Food Production
- Horticulture
ITI Exam Dates 2025
Practical Exams: 17 जुलाई से 20 जुलाई 2025
Theory Exams: 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025
Result Declared: 28 अगस्त 2025
NCVT and Skill India
NCVT (National Council for Vocational Training) की शुरुआत 1956 में हुई थी और यह संस्था Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के अंतर्गत आती है। यह पूरे देश में वोकेशनल ट्रेनिंग की क्वालिटी बनाए रखने के लिए है। Skill India Digital Hub की सहायता से अब काफी सारे बच्चों को रिजल्ट और सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाते हैं।
Read More: SSC CGL Exam Date 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा में इस बार होंगे बड़े बदलाव, जानें डेट्स
Conclusion
इसीलिए अगर आप ने भी आईटीआई सेकंड ईयर एग्जाम दे दिया है तो अब बस आपका इंतजार खत्म हो चुका है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसकी पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं।