Avika Gor: अविका गौर टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर ही कर दी थी। उन्होंने बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभाया। सीरियल ससुराल सिमर का में रोली का किरदार निभा कर भी फेमस हुई। यहां तक की उन्होंने हिंदी और तमिल फिल्मों में भी काम किया। आज हम आपको उनके बारे में छोटी से बड़ी हर एक जानकारी देने वाले हैं।

अविका गौर का जन्म (Avika Gor Birth)
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि अविका गौर का जन्म कब हुआ था तो आपको बता दें कि 30 जून 1997 में वह जन्मी थी। उनका जन्म मुंबई में हुआ था। हालांकि वह एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

अविका गौर का परिवार (Avika Gor Family)
अब बात कर लेते हैं कि अविका गौर के परिवार में कौन-कौन है। तो आपको बता दें कि उनके पिता का नाम समीर गौर है और वह एक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस एजेंट है। नहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की मां चेतन गौर एक हाउसवाइफ है।

अविका गौर की पढ़ाई (Avika Gor Education)
अब बात करते हैं कि अविका गौर ने कितनी पढ़ाई की हुई है तो आपको बता दें कि उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है। उन्होंने मुंबई की रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। शेरोन इंग्लिश हाई स्कूल से भी पढ़ाई की है। बता दे कि उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी की है।

अविका गौर का संघर्ष (Avika Gor Struggle)
जैसा कि हम सभी को पता है कि कोई भी एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस हो सभी का अपना-अपना संघर्ष होता है। तो वहीं अगर हम अभी का गौर की बात करें तो उन्होंने भी बहुत छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। यहां तक कि उन्होंने एक लंबा सफर तय करके इस मुकाम को हासिल किया है।
Read More: Ashnoor Kaur: 21 की उम्र में बिग बॉस 19 में मारी एंट्री, 14 साल बड़े सिंगर संग जुड़ा नाम
अविका गौर सिर्फ 10 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करने लग गई थी। उन्होंने कई सारे टीवी शोज में छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं। जिसमे श… कोई है और राजकुमार आर्यन भी शामिल हैं। लेकिन उनका घर-घर में एक खास पहचान बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभा कर मिली। इसके बाद ससुराल सिमर का सीरियल में होली का किरदार भी निभाकर उनको काफी पापुलैरिटी हासिल हुई।

बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर अविका गौर ने काफी अच्छी खासी सफलता प्राप्त की। लेकिन इसके बाद कुछ वक्त के लिए वह इंडस्ट्री से गायब हो गई थी। दरअसल तब उनको उनके बढ़े हुए वजन की वजह से काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। इसी के चलते उनका काम भी नहीं मिल रहा था।
अविका गौर ने खुद भी इस बात का खुलासा किया था कि उनको मानसिक तौर पर उसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि वह कई बार घंटों तक रोती रहती थी। उनको ऐसा लगने लगा था कि उन्हें कोई शारीरिक समस्या है।
हालांकि इन सब चीजों के बाद में अविका गौर ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और 2 साल तक खूब वर्कआउट किया। देखते ही देखते उन्होंने खूब मेहनत की और 20 किलो वजन कम कर लिया। हालांकि यह उनके लिए काफी मुश्किल था लेकिन फिर भी उन्होंने इसको पार कर लिया।
टीवी इंडस्ट्री में अपार सफलता हासिल करने के बाद में अविका गौर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2013 में उन्होंने तेलुगू फिल्म उय्यला जम्पला से अपना फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था। जिसके लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यू का SIIMA अवॉर्ड भी दिया गया था।
साउथ इंडस्ट्री मे बी अविका गौर ने परचम लहराया और कई सफल फिल्मों में काम किया जिसमें सिनेमा चूपिस्ता मावा, केयर ऑफ फुटपाथ 2, राजू गारी गाधी 3 जैसी फिल्में शामिल थी।

अविका गौर का करियर (Avika Gor Career)
अब बात कर लेते हैं कि अविका गौर ने अपने करियर में किन-किन टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। हम आपको यहां पर पूरी लिस्ट दे रहे हैं। बता दे कि साल 2007 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और टीवी शो श्श्श… कोई है में काम किया। तब उनकी उम्र सिर्फ 10 साल की थी। उन्होंने साल 2008 में राजकुमार आर्यन में भी काम किया था।
इसके बाद साल 2008 में ही बालिका वधू में लीड किरदार आनंदी का निभाया। बता दें कि आनंदी का उन्होंने बचपन का किरदार निभाया था। अपने इस किरदार से अविका गौर काफी ज्यादा घर-घर में फेमस होने लग गई थी।
छोटी आनंदी का किरदार निभाने के बाद में साल 2010 में अविका गौर को कर्म अपना अपना टीवी शो में देखा गया। साल 2011 से लेकर 2016 तक उनका ससुराल सिमर का शो में देखा गया। साल 2017 से लेकर 2018 तक उनको लाडो – वीरपुर की मर्दानी में भी देखा गया था। इसके बाद में अविका गौर साल 2019 में कंटेस्टेंट के तौर पर खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आई थी।

अब हम बात करते हैं अविका गौर की फिल्मी करियर की। अभिनेत्री ने भले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया हो लेकिन वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है। साल 2010 में उनका हिंदी फिल्म पाठशाला में देखा गया था और 2012 में उनको तेज फिल्म में देखा गया था।
साल 2013 में अविका गौर को तेलुगू फ़िल्म उय्यला जम्पला में देख गया। 2014 में लक्ष्मी रावे माँ इंतिकी में देखा गया। 2015 में सिनेमा चूपिस्ता मावा, थानू नेनू, केयर ऑफ फुटपाथ 2 (कन्नड़ फ़िल्म) में देखा गया था। 2016 में एक काडी की पोथा ऊची, 2017 में राजू गारी गाधी 3 में देखा गया था।
इसके बाद अविका गौर को साल 2022 में हिंदी फिल्म कहानी रबर बैंड की में देखा गया था। साल 2023 में हिंदी फिल्म में ही उनको देखा गया था जिसका नाम 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट था। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो अविका गौर अपने करियर में काफी बेहतरीन काम कर चुकी है और उनका एक्सपीरियंस भी लाजवाब है।

अविका गौर की लव लाइफ (Avika Gor Love Life)
अब बात कर लेते हैं अविका गौर की लव लाइफ की तो आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। उन्होंने खुद ही इस बात की जानकारी अपने फैंस और अपने दोस्तों के साथ में शेयर की थी।
अब बात कर लेते हैं अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की लव स्टोरी की। बता दें कि दोनों की मुलाकात साल 2020 में हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले तो दोनों दोस्त बने और जब अविका ने मिलिंद से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कहा तो मिलिंद ने 6 महीने का वक्त मांगा। दरअसल मिलिंद का कहना था कि वह पहले दोस्ती करेंगे और फिर रिश्ते के बारे में सोचेंगे।
मिलिंद चंदवारी ने खुद भी अपने रिश्तों पर बात की और बताया कि वह अपनी जिंदगी में सिर्फ अफेयर्स नहीं करना चाहते थे। वह अपने रिश्ते को शादी तक लेकर जाना चाहते थे। उन्होंने अविका गौर को शांत स्वभाव, दयालुता और सामाजिक कार्य के प्रति उनके समर्पण के चलते पसंद किया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने तकरीबन 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद जून 2025 में दोनों ने सगाई कर ली है। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। साथ ही एक दूसरे के प्रति अपने प्यार कभी इजहार करते हुए नजर आते हैं।

अविका गौर से जुड़े विवाद (Avika Gor Controversies)
जैसा कि हम सभी को पता है कि चाहे कोई भी एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस हो हर किसी के करियर में या जीवन में विवाद देखने के लिए जरूर मिलता है। ऐसा ही कुछ अविका गौर के साथ में भी हुआ है। यहां हम आपको उनसे जुड़े हुए विवादों के बारे में बता रहे हैं।
Read More: Gaurav Khanna: मार्केटिंग मैनेजर की जॉब छोड़ बना एक्टर, अब बिग बॉस 19 में मचा रहे धमाल
ससुराल सिमर का सीरियल में अविका गौर ने मनीष रायसिंघानी के साथ में ऑन स्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभाया था। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद भी आई थी। यहां तक कि दोनों की अफेयर की चर्चा भी होने लगी थी। लेकिन विवाद तब बढ़ने लगा जब दोनों के सीक्रेट बच्चों की बात होने लगी और कहा गया कि दोनों ने बच्चे को छुपा कर रखा है।
हालांकि आपको बता दें कि अविका गौर ने भी मनीष के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी और अपनी सफाई भी दी थी। एक्ट्रेस का कहना था कि मनीष उनसे उम्र में 18 साल बड़े हैं और वह उनके पिता की उम्र के हैं। उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरीके से बेतुका बताया। साथ ही यह भी कहा कि मनीष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मनीष भी इन खबरों का खंडन कर चुके हैं।
अविका गौर ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि बालिका वधू सीरियल में आनंदी का किरदार निभाने के बाद उनका वजन काफी ज्यादा तेजी से बढ़ने लगा था। उसके चलते उनका काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी सारे लोगों को देखकर सोचने लगी थी कि उनका कोई शारीरिक समस्या है। एक्ट्रेस ने खुद भी बताया था कि इसके चलते उनका हाथ में विश्वास बहुत कम हो गया था और वह खुद को आईने में देख कर रोने लगती थी। लेकिन एक्ट्रेस में 2 साल तक कड़ी मेहनत की और 20 किलो वजन कम कर लिया।
अविका गौर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि कजाकिस्तान में उनके साथ में उन्हीं के बॉडीगार्ड ने उनके साथ में गलत हरकत करने की कोशिश कर दी थी। अभिनेत्री ने इस बात का भी खुलासा किया था कि जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा था तो उनके बॉडीगार्ड के अलावा वहां पर कोई भी नहीं था। यह उनके लिए काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला था। ऐसा इसीलिए क्योंकि जिस इंसान पर उनकी सुरक्षा का दायित्व है वही उनके साथ में इतनी घिनौनी हरकत कर रहा है।
अविका गौर इंस्टाग्राम (Avika Gor Instagram)
अब बात कर लेते हैं अविका गौर के इंस्टाग्राम की तो आपको बता दें कि हर एक सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अविका गौर के साथ में भी कुछ ऐसा ही है और आपको बता दें कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और इंस्टाग्राम पर उनको 1.8 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहां पर वह काफी एक्टिव भी रहती है और अपने फैंस के साथ में इंटरेक्ट करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती। अक्सर वह है तस्वीर और वीडियो को भी शेयर करती हुई नजर आती है।

अविका गौर की नेटवर्थ & फीस (Avika Gor Net Worth & Fees)
जब भी हम किसी सेलिब्रिटी की बात करते हैं तो काफी सारे लोगों के मन में यही सवाल आता है कि आखिरकार यह सेलिब्रिटी कितना कमा रहा होगा। यहां हम आपको अविका गौर की नेटवर्थ और उनकी फीस के बारे में बता रहे हैं।
कुछ खबरों की माने तो आपको बता दें कि अविका गौर तकरीबन 30 से 35 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। अगर उनकी उम्र के हिसाब से देखा जाए तो वह अभी के वक्त में अच्छी खासी सफल हो चुकी है और इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम भी कमा चुकी है।
अगर हम अभी का गौर की फीस की बात करें तो आपको बता दें कि सिर्फ 10 साल की उम्र में बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभा कर वह एक एपिसोड का 25 से 35 हजार रुपए चार्ज करती थी। ससुराल सिमर का सीरियल में लीड किरदार निभाने के लिए वह 50 से 60 हजार रुपए प्रति एपिसोड लेती थी।
हालांकि अगर हम अविका गौर के फिल्म चार्ज की बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म एक्कडिकी पोथावु चिन्नवाडा की 10 दिन की शूटिंग के लिए 40 लाख रुपए ले लिए थे।
हालांकि अविका गौर सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं है बल्कि अलग-अलग जगहों से भी कमाई करती हैं। कई ब्रांड का प्रचार करके वह ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। वह एक यंग एंटरप्रेन्योर भी है और उन्होंने अपने प्रोडक्शन वेंचर्स से भी अच्छी खासी कमाई की है।