Shehnaaz Gill On Relation With Shubhman Gill: शहनाज गिल अभी के वक्त में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर भी राज कर रही है। लेकिन आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से शहनाज गिल और क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर चर्चा थी कि शायद वो दोनों रिश्तेदार हैं।
दरअसल ऐसा इसीलिए है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल और क्रिकेटर शुभमन गिल का सरनेम बड़ा है। काफी लोगों को तो इसके चलते ऐसा लगता है कि दोनों रिश्तेदार हैं।
शुभमन संग रिश्ते पर बोलीं शहनाज़
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल को रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में देखा गया। जहां पर रणवीर ने उनसे सवाल किया कि आप शुभमन गिल के दूर के रिश्तेदार हो या नहीं।
लेकिन रणवीर का सवाल सुनते ही पहले तो शहनाज गिल को बहुत ही जोर से हंसी आई और फिर उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा। फिर उन्होंने बताया कि शुभमन उधर के ही हैं।
शहनाज गिल ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “होगा कोई मेरा दूर का भाई या फिर कजिन। वह हमारे अमृतसर की तरफ का ही है और वह जब ट्रेंड कर रहा होता है तो बीच में मैं भी ट्रेंड करने लग जाती हूं। कुछ तो कनेक्शन होगा भाई बहन का।”
जब शहनाज गिल से सवाल किया गया कि क्या आपने अपने रिश्तेदारों से सवाल किया है कि आप इंडियन टीम के कप्तान से रिलेटेड हो। तब एक्ट्रेस ने कहा कि “नहीं मैंने कभी भी उनसे ऐसा नहीं पूछा। लेकिन मैं खुद से पूछा तो जवाब मिला कि होगा हमारा कोई भाई बहन का कनेक्शन।”
Read More: कौन हैं Dharmendra की पहली पत्नी प्रकाश कौर? 71 साल बाद भी अटूट है रिश्ता
विराट को पसंद करती हैं शहनाज़ गिल
हालांकि इसके बाद शहनाज गिल ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और कहा कि वह बहुत ही प्यारा है। वह बहुत ही अच्छा खेलता है। हालांकि इस पॉडकास्ट के दौरान शहनाज गिल ने यह भी बताया कि उनको विराट कोहली बहुत ज्यादा पसंद है। विराट की ही वजह से उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया था।