Vahbiz Dorabjee On Life Struggle: मशहूर एक्ट्रेस और बिजनेस वूमेन वाहबिज दोराबजी कभी भी किसी भी मामले में अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलकर बात की और बताया कि उनके और विवियन के तलाक को 9 साल हो चुके हैं। इस दौरान वह कई सारे रिश्तों में रह चुकी हैं।
जिंदगी में मिले कई धोखे
वाहबिज दोराबजी ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि “मैं बहुत ज्यादा आशावादी इंसान हूं। जिसके चलते मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे धोखे खाए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कई बार इंसान को चालाक भी होना चाहिए।”
वाहबिज दोराबजी ने आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे मेरे सारे दोस्त कहते हैं कि दोबारा शादी करने से पहले बहुत सोच लेना। ऐसा इसीलिए क्योंकि मेरे साथ में बहुत सारे बुरे अनुभव रह चुके हैं। लेकिन लोगों को सिर्फ उन्हीं के बारे में पता है जो पब्लिक में आ चुका है।”
9 साल में झेला बहुत कुछ
अभिनेत्री ने आगे बात की और कहा कि “इसके अलावा जो भी मेरे रिश्ते रहे हैं उनके बारे में आज तक किसी को भी नहीं पता है। मेरे तलाक को 9 साल हो चुके हैं और उसके बावजूद भी मेरे एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा खराब रहे हैं।”
Read More: जगराते में Maithili Thakur ने गाया गाना, झेला संघर्ष, अब राजनीति में उड़ाएंगी गर्दा
लाइफ में सेटल होना चाहती हैं वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी ने बताया कि “मैंने कभी उनके बारे में मीडिया के साथ में बातचीत नहीं की। मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत बर्दाश्त करते हुए देखा है और बहुत मुश्किल दौर से भी गुजरते हुए देखा है। अब वह मुझे कहते हैं कि दोबारा शादी करने का कोई फायदा नहीं है। तू सिंगल ही ठीक है। लेकिन मैं भी अपनी लाइफ में सेटल होना चाहती हूं।”